Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

सिंचाई को बिजली नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों का फूटा गुस्सा

सिंचाई को बिजली नहीं मिलने के कारण बांदा के सिंहपुर गांव के पास सड़क जाम करके खड़े ग्रामीण।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों में बिजली की समस्या बढ़ती जा रही है। अंधाधुंध कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से परेशान बांदा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को किसानों ने सिंचाई को बिजली न मिलने पर जमकर गुस्सा निकाला। बांदा-सिंहपुर गांव के ग्रामीणों बिजली विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए। किसानों ने सुबह लगभग साढ़े 9 बजे जाम लगा दिया।

बांदा-सिंहपुर मार्ग पर किसानों ने लगाया जाम, पुलिस और एसडीओ के आश्वासन पर माने 

देखते ही देखते बसों और ट्रकों की लाइन लग गई। जानकारी होने पर पुलिस भी सकते में आ गई। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद बिजली विभाग के एसडीओ को भी मौके पर बुलाया गया।

ये भी पढ़ेंः यूपी के किसानों के दिल में जगह बनाने को भाजपा चल रही यह चाल..

एसडीओ और पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और जाम खोलने पर राजी हुए। लेकिन किसानों ने चेतावनी दी कि अगर उनको फसल की सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो दोबारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ेंः सूखे बुंदेलखंड पर बरसेंगे योगी सरकार के बादल, किसानों को तकनीक से राहत का सरकारी जुगाड़