Thursday, May 9सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में गुलरनाका इलाका सेनेटाइज करने में जुटा प्रशासन, पहला कोरोना पाॅजिटिव मिलने के बाद सतर्कता

After first corona positive patient found in Banda, administration busy sanitizing area of ​​Gularnaka

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में कोरोना वायरस का पहला पाॅजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने तेजी से अपना काम शुरू कर दिया है। मामले में गंभीरता दिखाते हुए प्रशासन पाॅजिटिव केस मिलने वाले इलाके शहर के गुलरनाका को सेनेटाइज करना शुरू कर दिया है। जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने इस दिशा में जरूरी निर्देश दिए हैं।

After first corona positive patient found in Banda, administration busy sanitizing area of ​​Gularnaka

पूरे इलाके को किया जा रहा सेनेटाइज

इस इलाके को चारों ओर से बंद करते हुए पूरी तरह से सेनेटाइज किया जा रहा है, ताकि इस तरह के वायरस के फैलने की आशंका न रहे। इतना ही नहीं उन लोगों का पूरा चार्ट तैयार किया जा रहा है जिनसे दिल्ली मरकज से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने मुलाकात की थी।

After first corona positive patient found in Banda, administration busy sanitizing area of ​​Gularnaka

प्रशासन ने अपनी तैयारियों के मद्देनजर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के रहने वाले इलाके में फायर बिग्रेड और नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा सेनेटाइज कराने का काम किया। शनिवार को सुबह से ही यह काम चालू रहा।

After first corona positive patient found in Banda, administration busy sanitizing area of ​​Gularnaka

हालांकि, शुक्रवार रात से ही प्रशासन ने तेजी पकड़ ली थी। बताते चलें कि शुक्रवार को उस वक्त जिले में हड़कंप मच गया था जब कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज सामने आया था। इस संक्रमित शख्स की पहचान शहर के गुलरनाका मोहल्ले में रहने वाले साजिद पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई थी।

After first corona positive patient found in Banda, administration busy sanitizing area of ​​Gularnaka

दरअसल, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटा साजिद बीते कई दिनों से शहर में घूम रहा था। उसने खुद के तब्लीगी जमात में शामिल होने की कोई जानकारी प्रशासन को नहीं दी। इसके बाद हथौरा मदरसे से 10 छात्रों के साथ पुलिस ने उसे भी जानकारी के बाद पकड़कर क्वारंटाइन कराया था। बाद में जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ।

संबंधित मुख्य खबर भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा में पहला कोरोना पाॅजीटिव केस मिला, दिल्ली मरकज से लौटा था शहर 

ये भी पढ़ेंः ब्रैकिंग न्यूजः बांदा के हथौरा मदरसे में मिला दिल्ली मरकज से लौटा छात्र, प्रशासन में हड़कंप, आइसोलेट कराया