Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में अलर्टः जैश-ए-मोहम्मद के कथित धमकी खत के बाद सेंट्रल स्टेशन की सुरक्षा बढ़ी

kanpur central railway station

समरनीति न्यूज, कानपुरः आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कथित धमकी भरे खत के बाद कानपुर शहर में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसी क्रम में सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा इंतजाम और अधिक पुख्ता कर दिए गए हैं। आरपीएफ और जीआरपी चेकिंग अभियान चला रही हैं। साथ ही शहर में भी वाहन चेकिंग तेज कर दी गई है। बता दें कि प्रशासन इसलिए भी चौकन्ना है कि बीते कुछ वर्षों में कानपुर में आतंकी संगठनों के सदस्य यहां से पकड़े गए हैं। ऐसे में प्रशासन कोई भी रिश्क नहीं लेना चाहता है। हर बिंदु पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद पुख्ता की जा रही है।

370 हटने से बौखलाए आतंकी

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने से बौखलाए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने देश के कई शहरों में हमले की धमकी दी है। इसमें यूपी की राजधानी लखनऊ, कानपुर समेत जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, जयपुर, गांधीनगर भी शामिल है। साथ ही चार हवाई अड्डे भी आतंकियों के निशान पर बताए जा रहे हैं। ऐसे में कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और राजकीय रेलवे पुलिस ने डॉग स्क्वायड के साथ चेकिंग की। आरपीएफ प्रभारी पीके ओझा ने बताया कि आधा दर्जन ट्रेनों में स्क्वायड की मदद चेकिंग की गई है। साथ ही स्टेशन पर संदिग्ध दिखने वाले सामान और लोगों पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढे़ंः कश्मीर का कलंक मिटा#370, हम कश्मीर के, कश्मीर हमारा..