Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

मुरादाबाद में पटरी से उतरी आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन

Anand Vihar double-decker train derails in Moradabad

समरनीति न्यूज, लखनऊ/मुरादाबादः रविवार सुबह करीब 10:20 बजे मुरादाबाद के पास लखनऊ से चलकर दिल्ली को जाने वाली आनंद विहार डबल-डेकर ट्रेन पटरी से उतर गई। यह हादसा मुरादाबाद यार्ड में गोविंदनगर के पास हुआ। बताते हैं कि ट्रेन के एक कोच के दो पहिए पटरी से उतरे, लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

Anand Vihar double-decker train derails in Moradabad

इसकी एक वजह यह भी रही कि उस वक्त ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थी। तेज आवाज के साथ पटरी से डिब्बे उतरने के बाद यात्रियों में खलबली मच गई। ट्रेन के रुकते ही अधिकतर यात्री अनहोनी की आशंका को देखते हुए डिब्बों से बाहर निकलकर आ गए।

Anand Vihar double-decker train derails in Moradabad

उधर, जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना राहत ट्रेन को भी मौके पर रवाना किया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों को जल्द सबकुछ ठीक होने का भरोसा दिलाया।

Anand Vihar double-decker train derails in Moradabad

अधिकारियों की मौजूदगी में ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने का काम चल रहा है। मंडल के रेल प्रबंधक तरुण प्रकाश, सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा के साथ लगभग सभी अधिकारी मौके पर हैं।

Anand Vihar double-decker train derails in Moradabad

मौके पर मिले ट्रेन में यात्रा करने वाले अजय कुमार ने बताया है कि तेज आवाज के साथ ट्रेन पटरी से उतरी। इससे वह और दूसरे यात्रियों में घबराहट हो गई। बाद में पता चला कि ट्रेन पटरी से उतर गई है।

Anand Vihar double-decker train derails in Moradabad

उधर, अधिकारियों ने सभी यात्रियों को भरोसा दिलाया कि ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उसे रवाना कर दिया जाएगा। साथ ही अधिकारियों ने यात्रियों की सुविधा के लिए भी प्रबंध कराया। जरूरत की चीजें वहां पहुंचवाईं।

ये भी पढ़ेंः हैवान ने बताई हैवानियत की वजह, चलती ट्रेन से इसलिए मां की गोद से बच्चे को छीनकर फेंका नीचे..