Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबरः बांदा पहुंची एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन, गुजरात से आए 1900 से ज्यादा प्रवासी मजदूर

Another laborer special train from Gujarat reached Banda with over 1900 laborers

समरनीति न्यूज, बांदाः गुजरात में फंसे बांदा व दूसरे जिलों के 1900 से ज्यादा मजदूरों को लेकर एक और श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज यहां पहुंची। अपने निर्धारित समय सुबह करीब 6 बजे यह ट्रेन आ गई। प्रशासन ने इन प्रवासियों की जांच से लेकर खाने-पीने की व्यवस्था कर रखी थी। इसके बाद इनको ट्रेनों से उतारने के बाद बसों से क्वारंटीन सेंटर भेजा।

बांदा के सिर्फ 46, बाकी दूसरे जिलों के श्रमिक

बताते हैं कि क्वारंटीन सेंटरों पर इन प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद जो श्रमिक दूसरे जिलों से आए हैं, उनको बसों से उनके घर पहुंचवाया जाएगा। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

Another laborer special train from Gujarat reached Banda with over 1900 laborers

ट्रेन से उतरने के बाद श्रमिकों के चेहरों पर थकान के साथ-साथ घर लौटने की खुशी भी झलक रही है। वह जांच को लेकर थोड़े असहज जरूर थे, लेकिन कहीं न कहीं उनके चेहरों पर घर लौट आने का सकून भी था।

Another laborer special train from Gujarat reached Banda with over 1900 laborers

लखनऊ-जालौन-प्रयागराज के प्रवासी शामिल

बांदा रेलवे स्टेशन पहुंची इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन प्लेटफार्म नंबर दो पर स्टापेज दिया गया। इसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी यात्रियों को बड़ी एहतियात के साथ उतारकर कतारबद्ध ढंग से नीचे लाया गया। सभी का नाम-पता और मोबाइल नंबर जैसी डिटेल दर्ज की गई। फिर इन प्रवासियों की बसों से क्वारंटीन सेंटरों पर भेज दिया गया।

Another laborer special train from Gujarat reached Banda with over 1900 laborers

हालांकि, पिछली बार की तरह इस बार स्टेशन पर इनकी थर्मल स्क्रीनिंग नहीं कराई गई। उधर, स्टेशन प्रबंधक एसके कुशवाहा ने कहा कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन निर्धारित समय पर आ गई है। उन्होंने बताया कि अब वापस ट्रेन को बड़ोदरा के लिए रवाना किया जाएगा। बताया जाता है कि आज आई ट्रेन से फतेहपुर, प्रयागराज, जालौन, रायबरेली तथा उन्नाव के साथ-साथ लखनऊ तक के प्रवासी आए हैं। इनमें बांदा के 46 प्रवासी शामिल है। बताया कि सभी की क्वारंटीन सेंटरों में थर्मल स्क्रीनिंग चल रही है।

ये भी पढ़ेंः राहत की खबरः बांदा पहुंची सूरत में फंसे मजदूरों की स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ेंः लाॅकडाउन 3ः बांदा पुलिस-शराब बिकेगी पर दूध नहीं, प्रशासन अंजान-जनता परेशान