Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

राहत की खबरः बांदा पहुंची सूरत में फंसे मजदूरों की स्पेशल ट्रेन

Special train reached Banda with 1200 workers trapped in Surat

समरनीति न्यूज, बांदाः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर दूसरे प्रदेशों में फंसे लोगों को अपने घर पहुंचाया जा रहा है। इसी क्रम में आज गुरुवार सुबह गुजरात के सूरत में फंसे 1220 मजदूरों को लेकर विशेष ट्रेन आज बांदा पहुंची। यह ट्रेन सुबह करीब 7 बजे ही बांदा पहुंच गई थी। इसमें बांदा और चित्रकूटधाम मंडल के दूसरे जिलों चित्रकूट, महोबा और हमीरपुर के वे मजदूर शामिल हैं।

Special train reached Banda with 1200 workers trapped in Surat

चेहरों पर दिखे चिंता संग राहत के भाव

इनमें वे मजदूर शामिल हैं जो वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बाद लागू लाॅकडाउन में सूरत में फंस गए थे। बांदा आने के बाद इन मजदूरों के चेहरों पर थोड़ी चिंता तो काफी राहत के भाव भी दिखाई दिए, जो बता रहे थे कि वह घर आ चुके हैं और अपनों के पास हैं।

Special train reached Banda with 1200 workers trapped in Surat

बड़े सुरक्षात्मक उपायों के बीच उतरे

वह चाहकर भी अपने घरों को नहीं लौट पा रहे थे। ऐसे में यूपी सरकार की पहल पर इनको घर पहुंचाया जा रहा है। बुधवार दोपहर 2 बजे चली इस ट्रेन के आने से पहले ही प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थीं।

Special train reached Banda with 1200 workers trapped in Surat

रेलवे पुलिस ने निभाई पूरी जिम्मेदारी

उच्चाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रख रहे थे। ट्रेन के पहुंचते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के जवानों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के हिसाब से दूर-दूर खड़ा किया। सभी श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग करके उनको संबंधित जगहों पर भेजने के लिए परिवहन विभाग की बसों में बैठाया। बता दें कि इन सभी को 14 दिन कोरोंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा।

Special train reached Banda with 1200 workers trapped in Surat

लगभग 77 कोरेंटिन सेंटर बनाए गए

जिले में कुल 71 क्वारंटाइन सेंटर इन लोगों को रखने के लिए बनाए गए हैं। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। अपर जिला अधिकारी संतोष बहादुर सिंह का कहना है कि सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है। अब इनको महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट और फतेहपुर उनके घरों को भेजा जाएगा।

Special train reached Banda with 1200 workers trapped in Surat

कहा कि 14 दिनों तक क्वारंटाइन रखने के बाद इन मजदूरों को उनके घर जाने दिया जाएगा। इस मौके पर रेलवे के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त अजय राजपाल सिंह, स्टेशन प्रबंधक श्रीकृष्ण कुशवाह, आरपीएप इंस्पेक्टर एके जांगिड़, जीआरपी थाना प्रभारी रामबरन सिंह, रेलवे चिकित्साधिकारी डा. राहुल उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में पुरुष व महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः बांदा मेडिकल कालेज के वार्ड ब्याय-सफाईकर्मी समेत 4 और पाॅजिटिव मिले, संख्या 21 हुई

ये भी पढ़ेंः बांदा में फूटा कोरोना बम, डाक्टर समेत 10 पाॅजिटिव मिले