Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा की बेटी अपर्णा सितारा बन चमकी, एचजेएस (HJS) पास कर बनीं जज

Aparna Shukla of Bundelkhand qualified higher judicial service examination, became judge

समरनीति न्यूज, बांदाः बुंदेलखंड में बेटियों का स्वर्णिम इतिहास रहा है। ऐसी ही एक बेटी ने अब जज बनकर बांदा जिले का नाम रोशन किया है। एचजेएस यानि हायर जूडिशियल सर्विस की परीक्षा को पास करते हुए इस बेटी ने बांदा ही नहीं पूरे बुंदेलखंड और परिवार का नाम रोशन किया है। बेटी के इस चयन पर जहां माता-पिता बेहद खुश हैं वहीं बांदा जिले और आसपास से भी बधाई देने वालों का तांता लगा है। बताते चलें कि अपर्णा के पिता रामकिशोर त्रिपाठी बांदा में स्पेशल जूडिशियल मजिस्ट्रेट रहे हैं।

Aparna Shukla of Bundelkhand qualified higher judicial service examination, became judge

मेहनत, आशीर्वाद और लगन से पाई सफलता

वहीं उनका माता लक्ष्मी किशोर त्रिपाठी स्थानीय महिला कालेज में प्रोफेसर रह चुकी हैं और खुद एक वरिष्ठ महिला अधिवक्ता हैं। ऐसे में समझा जा सकता है कि अपर्णा को शुरू से ही जूडिशियल माहौल परिवार से मिला है। हालांकि, इस सफलता के पीछे उनकी वर्षों की मेहनत है। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने बड़ों के आशीर्वाद और मेहनत के साथ ही पति नवीन शुक्ला से मिले सहयोग को देती हैं। उनके पति नवीन गुरुग्राम में बिजनेसमैन हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा की एक और बेटी निधि गुप्ता ने भी UPPCS में मारी बाजी, परिवार में खुशी की लहर

ये भी पढ़ेंः बेटियों की बहादुरी के स्वर्णिम बुंदेली इतिहास को दोहरातीं बांदा की प्रीति..