Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर से इंडियन मुजाहिद्दीन का खतरनाक आतंकी डा. हुरैहा उर्फ कमरुद्दीन गिरफ्तार

लखनऊ में प्रेसकांफ्रेंस करते डीजीपी ओपी सिंह।

समरनीति न्यूज, लखनऊ/कानपुरः यूपी एटीएस और कानपुर पुलिस के सहयोग से खतरनाक हिजबुल मुजाहिद्दीन का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किया गया है। इस आतंकी की योजना कानपुर में गणेश चतुर्थी के दौरान धमाके की थी। इस आतंकी को कानपुर के चकेरी थानाक्षेत्र के अहिरवां स्थित एक मकान से गिरफ्तार किया गया है। जहां यह स्टूडेंट बनकर रह रहा था। इस आतंकी का नाम कमरूज़ज़्मा उर्फ डॉ हुरैहा उर्फ कमरुद्दीन बताया जा रहा है।

कानपुर से एटीएस द्वारा गिरफ्तार आतंकी कमरुद्दीन उर्फ डा. हुरैरा।

कानपुर में छात्र बनकर पूर्व पार्षद के घर में रह रहा था खतरनाक आतंकी, मंदिर में धमाके की थी साजिश 

इस आतंकी से सुरक्षा एजेंसियां उससे बाकी मददगारों व अन्य आतंकियों व उनकी साजिशों के संबंध में पूछतांछ कर रही हैं। यह जानकारी राजधानी लखनऊ में डीजीपी ओपी सिंह ने एक प्रेसकांफ्रेंस के दौरान दी। डीजीपी श्री सिंह के अनुसार एटीएस को इस खतरनाक और पढ़े-लिखे आतंकी के पास से कानपुर के कुछ मंदिरों का डाटा मिला है जिससे साफ है कि इसकी और इसके साथियों की मंदिरों में कोई धमाका करने की साजिश थी।

ये भी पढ़ेंः यूपी पर आतंकी हमले का साया, हाई अलर्ट पर उत्तर प्रदेश

इस आतंकी को गुरुवार तड़के सुबह 3 बजे के आसपास एनआईए और एटीएस की टीम ने कानपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया। यह आतंकी अहिरवां में पूर्व पार्षद उजियारी लाल यादव के घर में किराएदार बनकर रह रहा था। वहां इसने खुद को छात्र बता रखा था।

ये भी पढ़ेंः आतंकी परवेज और जमशेद का अमरोहा कनेक्शन खंगालने पहुंची पुलिस

इस आतंकी और इसके साथियों की प्लानिंग कानपुर के बड़े मंदिरों में धमाके की थी जिसके लिए इसने मंदिरों की रेकी भी की थी। आतंकी के पास से पुलिस ने कुछ अहम दस्तावेज और कुछ मंदिरों की तस्वीरें भी बरामद की हैं।

खतरनाक आतंकी है कमरुद्धीन

  • कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकी संगठन मुजाहिदीन के कैंपों में ट्रेनिंग ले चुका है।
  • अप्रैल 2017 में कश्मीर में ओसामा नाम के व्यक्ति की मदद से हिजबुल का आतंकी बना था।
  • इसका विदेशी कनेक्शन भी है। वर्ष 2008 से 2012 के दरमयान फिलीपींस में आइलैंड पलाउ में रह चुका है।
  • अप्रैल 2018 में सोशल मीडिया पर एके-47 के साथ फोटो डालने के बाद से सुरक्षआ एजेंसियों के निशाने पर था।
  • हिजबुल मुजाहिदीन में इसका नाम डॉक्टर हुरैरा  रखा था। यह पढ़ा-लिखा और कंप्यूटर का जानकार आतंकी है।