Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में कोरोना के 32 नए केस मिले, 1416 कुल संख्या

Kovid-19: 35 new positives including 14 detainees of jail in Banda, total number

समरनीति न्यूज, बांदा : कोरोना जांच रिपोर्ट में जिले में 32 नए कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। इनको मिलाकर जिले में कुल पाजिटिव केस की संख्या 1416 हो गई है। वहीं एक्टिव केस 714 हो गए हैं। पाजिटिव निकले लोगों को होम आइसोलेशन या फिर सरकारी अस्पतालों में आइसोलेट कराया गया है।
चित्रकूटधाम मंडलायुक्त गौरव दयाल की ओर से मंगलवार को जारी की गई डेली रिपोर्ट में बताया कि 32 नए पाजिटिव केस मिले हैं।

मास्क का उपयोग करने की अपील

इनमें मेडिकल कालेज, सिविल लाइन, एसडीएफसी बैंक में एक-एक और जामू कमासिन, पीडब्लूडी कालोनी, सीएचसी बबेरू, गुगौली में एक-एक केस मिले हैं। वहीं इटवां गांव में तीन, कटरा बाजार में 1, तिंदवारी में 2, चिल्ली गांव बड़ोखर 4, नरैनी में एक, सीएचसी स्टाफ बबेरू 1, शंकर नगर 1, बन्योटा एक, जिला अस्पताल एक, बंगालीपुरा एक, चैक बाजार दो, छोटी बाजार एक, बिसंडा एक, कालूकुआं एक, शांति नगर एक, आवास विकास दो, कटरा एक पाजिटिव केस मिला है। ऐसी हालत में लगातार कोरोना पाजिटिव केस का सिलसिला बढ़ता जा रहा है।

ये भी पढ़ें : बांदा दिल दहलाने वाली घटना, दो साल की बेटी का गला दबाकर मां ने लगाई फांसी