Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के व्यापारी ने 41 हजार बिस्किट पैकेट प्रशासन को सौंपे

Banda businessman distribute 41 thausand biscuits packet to admin officersसमरनीति न्यूज, बांदाः कोरोना संकट से निपटने के लिए यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार बड़े प्रयास कर रही है। वहीं अन्य वर्ग के लोग भी लाॅकडाउन में किसी न किसी तरह जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। शहर के व्यापारी विवेक अग्रवाल ने 41 हजार बिस्किट के पैकेट आज जिला प्रशासन को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि ये पैकेट गरीबों के बीच बांटने के लिए सौंपं गए हैं। प्रशासन की ओर से अपर जिलाधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। एडीएम ने इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसे पूरा कराया जाएगा।

बांदा में गरीबों को बांटे जाएंगे ये बिस्कुट

यह भी कहा कि ये पैकेट पार्ले कंपनी की ओर से वितरण के लिए भेजे गए हैं। व्यापारी अग्रवाल ने अपर जिलाधिकारी को इस संबंध में बिस्किट पैकेट के साथ लिखित पत्र भी सौंपा। उन्होंने बताया कि ये बिस्कुट गरीब और जरूरतमंदों के बीच वितरण के लिए हैं, ताकि गरीब बच्चों में किसी तरह से कुपोषण की आशंका न रह जाए। व्यापारी अग्रवाल ने बताया कि ये कंपनी की ओर से भेजे गए हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदाः लाॅकडाउन तोड़ने पर 6 पर मुकदमा, दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः कानून की लाठीः बांदा में हथौरा मदरसा संचालक समेत 7 जमातियों पर मुकदमा