Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DM की तगड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त

Banda DM's strong action, gangster's property worth 1.5 crore seized

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने बुधवार को सख्त कार्रवाई करते हुए कड़ा संदेश दिया। हिस्ट्रीशीटरों पर शिकंजा कसे जाने के क्रम में बुधवार को गैंगेस्टर अभियुक्त श्याममोहन धुरिया निवासी कंचनपुरवा की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई। इस मौके पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिटी आलोक मिश्रा मौजूद रहे।

भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

पुलिस प्रेसनोट में कहा गया है कि आरोपी एक जुआ एवं सट्टा माफिया हैं और उसके द्वारा गैंग बनाकर अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ के लिए जुआ और सट्टे का कारोबार किया जा रहा था। कोतवाली प्रभारी दिनेश सिंह द्वारा गैंग लीडर के अपराधिक कृत्यों से अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया गया है। जिलाधिकारी बांदा के आदेशों पर हुई इस कार्रवाई को पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पूरा किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर आलोक मिश्र भी मौजूद रहे। साथ में महिला थाना प्रभारी सविता श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें : बागपत में सस्पैंड दरोगा ने कटवाई दाढ़ी, एसपी ने किया बहाल