Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बबेरू थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ तीन को पकड़ा

Banda's Baberu Kotwali police caught three with drugs

समरनीति न्यूज, बांदाः पुलिस अधीक्षक एसएस मीणा के निर्देशन में जिले की बबेरू पुलिस ने मादक पदार्थों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों के कब्जे से करीब ढाई किलो सूखा गांजा मिला है। तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनको जेल भेज रही है। इस बात की जानकारी बबेरू कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ला ने दी। बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनको जेल भेजा जा रहा है।

गश्त के दौरान पकड़ में आए तीनों आरोपी

बताया जाता है कि कोतवाली प्रभारी श्री शुक्ला ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ गश्त के दौरान गोरे यादव निवासी ग्राम सिमोनी और राधेश्याम यादव को चेकिंग के दौरान संदेह के आधार पर पकड़ा। उनके पास से तलाशी पर 1 किलो 50 ग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। इसी क्रम में तीसरे अभियुक्त पड़री गांव निवासी शिवशरण यादव को 1 किलो 100 सूखे ग्राम गांजे के साथ पकड़ा है। टीम में बबेरू कोतवाली प्रभारी जय श्याम शुक्ला के अलावा उपनिरीक्षक राधा मोहन दिवेदी, कांस्टेबल राम सागर पटेल और राहुल यादव शामिल रहे।

ये भी पढ़ेंः बांदा पहुंचीं 1226 लोगों लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः कोरोना पाॅजिटिव निकला मुंबई से लौटे युवक का पिता