Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

ब्रैकिंग न्यूजः बांदा पहुंचा शहीद विकास का शव, श्रद्धांजलि को उमड़े लोग

Banda's martyred soldier's dead body reached home

समरनीति न्यूज, बांदाः छत्तीसगढ़ में नकस्ली हमले में शहीद हुए बांदा जिले के लाल सीआरपीएफ जवान विकास का शव आज देर रात उनके घर लाया गया। इस मौके बड़ी संख्या में लोग उनके दर्शन को पहुंचे। वहीं जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों को इस वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी। देर रात तक मौके पर अधिकारियों और ग्रामीणों की भीड़ मौजूद है। बताते हैं कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार सुबह किया जाएगा।

कल सुबह 10 बजे होगा अंतिम संस्कार

बताते चलें कि जिले के लामा गांव के रहने वाले स्वर्गीय रतींद्र शरण के बेटे विकास (30) सीआरपीएफ की कोबरा कंपनी में तैनात थे। उनकी तैनाती छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में थी। बताते हैं कि जंगल में ड्यूटी करते वक्त नक्सलियों से मुठभेड़ में वह शहीद हो गए। उनकी शहादत की खबर घर आई तो कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया। आज मंगलवार रात उनका शव उनके घर लाया गया। यहां बड़ी संख्या में लोग उनको श्रद्धांजलि देने उमड़े। सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

संबंधित मुख्य खबरः बांदा का वीर सपूत नक्सली हमले में शहीद, परिवार में कोहराम 

ये भी पढ़ेंः पिता ने मां को मारी गोली तो बेटी ने बाप का कत्ल कर डाला, खुद भी गोली से घायल