Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

यहां मुख्यमंत्री के कुत्ते की मौत पर बवाल, डाक्टर पर मुकदमा..

समरनीति न्यूज, डेस्कः तेलंगाना से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। वहां के मुख्यमंत्री के कुत्ते की मौत पर बवाल मच गया। लापरवाही की बात कहते हुए पशु चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायत में कहा गया है कि पशु चिकित्सक की लापरवाही से कुत्ते की मौत हुई है। बताया जाता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के सरकारी आवास, प्रगति भवन में एक पालतू कुत्ते की मौत हो गई।

डाक्टर पर लापरवाही का आरोप  

इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने उस पशु चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा लिखा है जिसके इंजेक्शन लगाने के बाद कुत्ते की मौत हुई थी। चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। यह मुकदमा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 429 और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम की धारा 11 (4) के तहत लिखा है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस  

सूत्रों का कहना है कि बीती 11 सितंबर को कथित तौर पर डाक्टर के सुई लगाने के बाद हस्की नाम के 11 महीने के एक कुत्ते की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रगति भवन में कुत्तों के देखभाव करने वाले आसिफ अली खान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला चर्चा का विषय बना है।

ये भी पढ़ेंः अजीबो-गरीबः बिजनौर में इंसान नहीं बल्कि कुत्तों की वजह से लगी धारा-144