Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में खराब गुझिया बेचने पर स्वीट्स हाउस संचालक के खिलाफ FIR

Police in Banda wrote FIR against sweet shopkeeper selling bad gujhiyan
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में एक मिठाई की दुकान संचालक के खिलाफ खराब गुझिया बेचने का मामला दर्ज किया गया है। बताते हैं कि इस स्वीट्स हाउस से खरीदी हुई गुझिया खाने से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई। इसके बाद उनको दवाई लेनी पड़ी। यह मुकदमा कोतवाली नगर में जिला न्यायालय के केंद्रीय नाजिर चिंतामणि अवस्थी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दुकान रोडवेज बस स्टैंड रोड पर बताई जा रही है।

जिला न्यायालय के नाजिर ने दर्ज कराया मुकदमा

बताया जाता है कि श्री अवस्थी विभागीय कर्मचारी रोआब आलम के साथ 16 मार्च को स्वीट्स हाउस गए थे। वहां उन्होंने 45 गुझिया खरीदीं। घर पहुंचकर देखा तो गुझिया कागज में लिपटी थीं। जैसे ही उन्होंने गुझिया खाई तो उन्हें उल्टी होने लगीं। बाद में पता चला कि गुझिया खराब थीं। पुलिस ने स्वीट्स हाउस के संचालक के खिलाफ धारा 273 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं खाद्य विभाग की टीम भी छानबीन में जुट गई है।

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः हादसे में 3 दोस्तों की मौत, दो थे छात्र

ये भी पढ़ेंः बांदा के सांसद आरके पटेल घर में आइसोलेट हुए, राष्ट्रपति भवन में हुई थी सांसद दुष्यंत से मुलाकात