Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

SSR Case : रिया से सच जानने को CBI करा सकती है पाॅलीग्राफ टेस्ट

CBI can conduct polygraph test to know the truth with Riya

समरनीति न्यूज, बांदा : सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सच जानने में जुटी सीबीआई रिया से सच जानने की कोशिश कर रही है। ऐसे में बहुत हद तक तय माना जा रहा है कि सीबीआई जल्द ही रिया का पालीग्राफ टेस्ट करा सकती है।

CBI can conduct polygraph test to know the truth with Riya

बताते चलें कि शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। सीबीआई ने आज भी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस में तलब किया है।

CBI can conduct polygraph test to know the truth with Riya

माना जा रहा है कि सीबीआई टीम इस पूरे रहस्यमय मामले में सच जानने के लिए मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती का पालीग्राफ टेस्ट करा सकती है।

ये भी पढ़ें : Update SSR case : रिया चक्रवर्ती-महेश भट्ट में थी खास नजदीकियां..! व्हाट्सएप चैट वायरल

हालांकि, इसके लिए सीबीआई को पहले अदालत से अनुमति लेनी होगी। मामले की पेचिदगियों को देखकर लगता है कि इसमें जल्द ही यह कदम उठाया जाएगा।

CBI can conduct polygraph test to know the truth with Riya

कहा जा रहा है कि शुक्रवार को रिया से करीब 10 घंटे तक सीबीआई पूछताछ करती रही। इतना ही नहीं रिया पर जांच सहयोग न करने की भी बात सामने आ रही है।

CBI can conduct polygraph test to know the truth with Riya

इसके साथ ही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी भी अब इस पूरे मामले में ड्रग्स के एंगल पर जांच कर रही है। एनसीबी की ओर से भी रिया को नोटिस भेजा जा चुका है। बहरहाल, मामले में सच जल्द ही सामने आने की पूरी संभावना है।

ये भी पढ़ें : कानपुर में खुलासाःWhatsapp-Facebook और Twitter पर सेक्स रैकेट ग्रुप, आनलाइन डिमांड पर कॅाल गर्ल्स..