Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

सीएम का डंडाः चित्रकूट के CMO व CMS दोनों नपे, बांदा के दो डाक्टर भेजे गए चित्रकूट

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः राम की तपोभूमि चित्रकूट दो दिन की यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां धर्म-कर्म करके पुण्य भी कमाया तो कर्तव्य पालन करते हुए लापरवाहों पर कार्रवाई की गाज भी गिराई। शनिवार को अस्पतालों के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री को खामियां मिलीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकाप्टर उड़ते ही चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी दोनों के तबादलों का आदेश आ गया। दोनों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया। इन दोनों अधिकारियों का तबादला गैर जिलों में किया गया है। उनकी जगह बांदा के दो डाक्टरों को प्रमोशन देते हुए चित्रकूट का सीएमएस और सीएमओ बनाकर भेजा जा रहा है।

बांदा के डा विनोद कुमार को सीएमओ चित्रकूट बनाया  

चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राजेंद्र सिंह को संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाकर कानपुर भेज दिया गया। अब उनकी जगह बांदा के वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय डा विनोद कुमार को सीएमओ के पद पर तैनात किया गया है। वहीं वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डा आरके गुप्ता को कर्वी का सीएमएस बनाया गया है। चित्रकूट के अबतक सीएमएस रहे डा एसएन मिश्रा को बांदा में परामर्शदाता बनाकर भेज दिया गया है। चर्चा है कि अभी कुछ और अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।

ये भी पढ़ेंः दरोगा-सिपाही ने मासूम बच्ची के सामने पिता को पीटा-मुंह पर रखा जूता, निलंबित