Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को सम्मानित किया

cm Yogi Adityanath arrived convocation ceremony of Divyang University in Chitrakoot

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः जगद्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्व विद्यालय के अष्टम दीक्षांत समारोह का धूमधाम से शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि, कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह के भी आने का प्रोग्राम था, लेकिन वह किसी कारणवश नहीं आ सके। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर चित्रकूट में एक दिन पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई। कई स्थानीय नेताओं के होर्डिंग्स हटाकर राष्ट्रीय नेताओं के बैनर लगाए गए और होर्डिंग्स लगाई गईं। 

चाकचौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था, नहीं पहुंच सके गृहमंत्री 

सड़क तक फैली दुकानों को हटा दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर भी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। कमांडो सुरक्षा का जायजा लेते रहे। गृहमंत्री के कार्यक्रम में आने की संभावना के तहत् किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी गई। 

cm Yogi Adityanath arrived convocation ceremony of Divyang University in Chitrakoot

उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री नंद गोपाल नंदी, मंत्री राजेंद्र सिंह, मंत्री चंद्रिका उपाध्याय, मंत्री महेंद्र सिंह बतौर विशिष्ठ अतिथि मंच पर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को साहित्य शान्ति भूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

cm Yogi Adityanath arrived convocation ceremony of Divyang University in Chitrakoot

पुरस्कार राशि के तौर पर 2 लाख की धनराशि का सम्मान दिया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने दिव्यांग विश्वविद्यालय के छात्रों को डिग्रियां व मैडल वितरित किए।

cm Yogi Adityanath arrived convocation ceremony of Divyang University in Chitrakoot

कार्यक्रम में सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह और मानव विकास संसाधन मंत्री निशंक और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी शामिल होना था। किसी कारणवश वह कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उनके आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया। 

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी से मिले अभिनेता गोविंदा