Tuesday, April 16सही समय पर सच्ची खबर...

मऊ में बोले मुख्यमंत्री योगी-बुंदेलखंड के युवाओं को अब मिलेगा रोजगार

cm yogi in mau chitrakoot

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां मऊ में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच मऊ कस्बा स्थित लालता रोड चौराहा के पास आयोजित जनसभा स्थल पर जैसे ही मुख्यमंत्री पहुचे, यहां उनका जोरदार ढंग से स्वागत किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को डकैतों की भूमि बना दिया था। विकास का रुपया लूटा जा रहा था। कहा कि अब हमारी सरकार में चित्रकूट का पूर्ण दस्युमुक्त होना खुद में बड़ी बात है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब बुंदेलखंड से युवा पलायन नहीं करेंगे, बल्कि डिफेंस कॉरिडोर में फाइटर प्लेन बनने शुरू होंगे।

कहा, 6 घंटे पहुंचेंगे दिल्ली

इससे बुंदेलखंड का विकास भी होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। मंगलवार दोपहर मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर मऊ कस्बे में जनसभा को संबोधित कर रहे सीएम योगी ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के साथ संबोधन शुरुआत करते हुए कहा कि चित्रकूट पावन तीर्थ है और यहां का कण-कण वंदनीय है। कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से पांच घंटे में दिल्ली पहुंचने की व्यवस्था होगी। साथ ही नौ हजार करोड़ से हर घर को पानी देने की तैयारी है। कहा कि 70 वर्षों से धारा 370 को ढो रहे थे और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बात कांग्रेस ने नहीं मानी। कहा कि यही वजह है कि आज कांग्रेसियों की हालत सबके सामने है।

ये भी पढ़ेंः भारत के महाबलीपुरम में मिले दो महाबली, नरेंद्र मोदी और शी चिनफिंग