Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

राम जन्मभूमि: इशारों में बोले मुख्यमंत्री योगी- जल्द मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

cm yogi murari bapu ramkatha gorakhpur

समरनीति न्यूज, गोरखपुरः स्थानीय चंपा देवी पार्क में संत मोरारी बापू की रामकथा का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इशारों में कहा कि जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। राम मंदिर मामले में सुनवाई पर इशारों में सीएम योगी ने कहा कि हम सभी का विश्वास है कि भगवान राम की शक्ति से आने वाले वक्त में बहुत अच्छी खुशखबरी सुनने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम मर्यादा के आदर्श हैं और जीवन में जब भी कोई कष्ट होता है तो सभी को भगवान राम के जीवन से जुड़े प्रसंगों से प्रेरणा मिलती है।

कहा, हर घर-हर श्वांस में बसे हैं राम

कहा कि भगवान राम प्रत्येक व्यक्ति के घर श्वांस में बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में जब दूरदर्शन पर रामायण प्रसारित हुई तो धारावाहिक बहुत ही लोकप्रिय हुआ। कहा कि तब भक्ति ही राष्ट्र की शक्ति बनी। कहा कि इसी भक्ति को प्रचारित करने संत मोरारी बापू विदेश भी गए। इस दौरान कथावाचक संत मोरारी बापू को मुख्यमंत्री योगी द्वारा सम्मानित भी किया गया। फिर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए रामकथा का शुभारंभ किया। सभी को मंच से रामनवमी की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। साथ ही जय श्रीराम के नारे के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

ये भी पढ़ेंः आतंकी मसूद अजहर ने दी धमकी, राम मंदिर बनाया तो दिल्ली से काबूल तक लेंगे बदला