Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रेन से गिरे स्टेनो की बाल-बाल बची जान, महिला गंभीर

CMO's steno injured and woman injured after falling from train in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः यात्रियों की धक्का-मुक्की में बोगी के गेट पर खड़े मुख्य चिकित्साधिकारी का स्टेनों ट्रेन से नीचे आ गिरा। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। गंभीर हालत में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झांसी जिले के इतवारी गंज निवासी कमरउल्ला खां (57) बांदा में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्टेनों पद पर तैनात हैं। सोमवार दोपहर चंबल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सवार होकर यहां आ रहे थे। बोगी के गेट पर खड़े होने के बाद अचानक धक्का लगने से नीचे आ गिरे।

क्योटरा क्रासिंग की घटना

वह क्योटरा रेलवे क्रासिंग के नजदीक ट्रेन से गिरे। हालांकि, गनीमत रही कि उनको किसी तरह की कोई चोट नहीं आई। बाद में उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, गिरवां थाना क्षेत्र के बड़ोखर बुजुर्ग गांव निवासी सावित्री (40) खत्री पहाड़ के नजदीक वाहन का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जाता है कि वह ट्रक के नीचे की ओर दबी थीं, किसी तरह उनको बाहर निकाला गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है गांव से दिनदहाड़े पुलिस की मिलीभगत से ओवरलोड ट्रक निकलते हैं जो हादसों को दावत देते हैं।

ये भी पढ़ेंः कानपुरः बेटी का हुआ जन्म तो झोले में रखकर खूंटी पर टांग गए