Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुरः बेटी का हुआ जन्म तो झोले में रखकर खूंटी पर टांग गए

Newborn girl found in a bag hanging on a pillar in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः इंसान किस हद तक संवेदनहीन हो चुका है इसका उदाहरण रविवार को कानपुर शहर के कल्याणपुर क्षेत्र में देखने को मिला। एक नवजात बच्ची सीमेंट के पोल पर खूंटी पर टंगे झोले में लावारिश हालत में मिली। वहां से गुजर रहे एक राहगीर की नजर इस झोले पर पड़ी तो उसने जिज्ञासावश इसको देखा। इसके बाद तत्काल कल्याणपुर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस बिना देरी किए मौके पर पहुंची और बच्ची को झोले से निकालते हुए हैलट अस्पताल पहुंचाया। वहां मासूम को बाल रोग विभाग के डाक्टर ने देखा और इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।

बच्ची की उम्र लगभग 1 या 2 दिन

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्ची की उम्र मुश्किल से 2 या 3 दिन की होगी। इतना ही नहीं बच्ची झोले में कई घंटे तक रहने के कारण बीमार भी हो गई है। हालांकि चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची को समय पर इलाज मिल गया है। सभी लोग उसके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि बच्ची को हैलट में भर्ती करा दिया गया है। वहीं आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है। बच्ची को किसने लावारिश हालत में छोड़ा है, इस बात की जांच चल रही है। पुलिस ने कहा कि दोषियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में चर्चा बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग बच्ची को देखने के लिए भी पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ेंः .. तो क्या गुनाह था इस बेटी का, ठीक से आंख भी न खोल सकी और पिता ने ले डाली जान

ये भी पढ़ेंः मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा-हेमा मालिनी के गालों जैसी बना देंगे सड़कें