Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में संविदा नर्सों ने मानदेय को लेकर जिला अस्पताल में दिया धरना, नारेबाजी

समरनीति न्यूज, बांदाः जिला अस्पताल और ट्रामा सेंटर में संविदा स्टाफनर्सों ने 10 माह के मानदेय के लिए धरना दिया। महीने से संघर्ष कर रहीं स्टाफ नर्सों ने शुक्रवार को सीएमएस से मुलाकात भी की। हालांकि सीएमएस ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है। ट्रामा सेंटर में भी शुक्रवार को स्टाफ नर्सों ने धरना दिया। स्टाफ नर्सों ने संविदा बहाल किए जाने के साथ ही मानदेय दिलाए जाने की मांग की है।

मानदेय और संविदा बहाली की मांग  

शुक्रवार को स्टाफ नर्सों ने कार्यालय में सीएमएस डा किशोरीलाल का घेराव किया। जमकर नारेबाजी भी की। स्टाफ नर्सें 10 माह का मानदेय दिलाने की मांग कर रही थीं। साथ ही उनकी मांग थी कि उनकी संविदा बहाल की जाए। बताया कि स्टाफ नर्सों के साथ बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ट्रामा सेंटर में धरना-प्रदर्शन के दौरान स्टाफ नर्सें शिवानी पाल, पूनम शर्मा, सीमा सिंह, विकास पाल, पूजा सिंह, मंजू वर्मा, संगीता, रुकसार शर्मिला,  संगीता सिंह, कंचन,  वर्षा शुक्ला,  प्रतिक्षा सैनी, अलका तिवारी, आरती आदि मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ेंः अजीबो-गरीबः डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाले डेढ़ किलो आभूषण-सिक्के और अन्य सामान