Sunday, April 28सही समय पर सच्ची खबर...

यूपीः शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर, जल्द शुरू हो सकती है बिक्री

Corona lockdown may begin liquor sale in UP soon

समरनीति न्यूज, लखनऊः यूपी में कोरोना वायरस के संकट को रोकने के लिए लाॅकडाउन चल रहा है। ऐसे में प्रदेशभर में शराब के ठेके और दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। हालांकि, शराब की बंदी को लेकर इसे बेचने वालों से लेकर पीने वाले तक बेचैन हैं। ऐसे में उनके लिए एक बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आ रही है। यूपी सरकार ने शराब और बीयर के उत्पादन की अनुमति दे दी। यानी शराब के कारखाने चालू हो जाएंगे। यह खबर शराब के उन शौकीन लोगों के लिए राहत भरी हो सकती है जो इसकी बिक्री न होने से परेशान हैं। या जो महंगे दामों पर इसे खरीदने को मजबूर हैं।

सरकार ने उत्पादन को दी अनुमति

ऐसे में जल्द ही इसकी बिक्री की अनुमति की दिशा में भी सरकार जल्द कोई आदेश दे सकती है। दरअसल, प्रमुख सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने इस दिशा में शासन की ओर से एक पत्र प्रदेश के सभी आयुक्तों, डीएम व पुलिस अधिकारियों को भेजा है।

ये भी पढ़ेंः Corona Virus: सीएम योगी की दो टूक, ढिलाई पर नपेंगे डीएम-एसपी

इसमें कहा गया है कि शराब और बीयर के फुटकर विक्रेताओं की बिक्री शुरू करने से पहले इसका उत्पादन शुरू करना जरूरी है। इससे साफ है कि जल्द ही सरकार शराब की बिक्री के लिए भी कदम उठा सकती है। बताते चलें कि अब जल्द ही यूपी में शराब के कारखाने शुरू हो जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः यूपी में हत्या का वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप, हत्यारा गिरफ्तार-वीडियो बनाने वालों पर भी मुकदमा