Tuesday, March 19सही समय पर सच्ची खबर...

चीन से लौटी मेडिकल छात्रा का कोरोना सर्विलांस टीम ने किया हेल्थ चेकअप

Corona surveillance team arrived to see medical student returned from China in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर देहात के पुखराया कस्बे में रहने वाली एक युवती चीन में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। वह हाल ही में चीन से वापस लौटी है। इसकी जानकारी होने पर सतर्क स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर पहुंचकर जानकारी ली। साथ ही स्वास्थ्य संबंधित स्थिति भी देखी। बताते हैं कि यह युवती चीन के हुबई यूनीवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। जिले की कोराना सर्विलांस टीम का कहना है कि छात्रा को पूरी तरह स्वस्थ पाया गया है।

कानपुर देहात के पुखराया पहुंची टीम

बताया जाता है कि पुखरायां कस्बे के रहने वाले हरी शंकर की बेटी इला सचान (22) मेडिकल छात्रा हैं। वह चीन के जियानिंग शहर की हुबई यूनीवर्सिटी आफ साइंस में मेडिकल छात्रा हैं। चीन में कोरोना वायरस के फैलने के बाद वह बीती 1 फरवरी को वापस घर लौटी थीं। इसी बीच 19 फरवरी को अपने घर पहुंचीं। इसकी जानकारी जब जिले के स्वास्थ्य महकमे को हुई तो डा यतेंद्र शर्मा की अगुवाई में कोराना वायरस सर्विलांस टीम उनके घर पहुंची। डा शर्मा ने बताया कि चीन से लौटी छात्रा इला पूरी तरह स्वस्थ हैं। उनमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। इसके इलावा उनके पिता हरीशंकर और मां पूनम सचान भी स्वस्थ हैं।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में कोरोना वायरस का पहला संदिग्ध रोगी मिला, स्वास्थ विभाग अलर्ट..

ये भी पढ़ेंः यूपीः रेप में फंसा एक और बीजेपी विधायक, बेटों-भतीजों पर भी मुकदमा