Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी से बांदा शिफ्ट होगा दफ्तर, निदेशक अभियांत्रिकी ने किया दूरदर्शन केंद्र का निरीक्षण

समरनीति न्यूज, बांदाः केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बाद सभी केंद्रीय कार्यालयों में कार्यशैली को दुरुस्त करने के उद्देश्य से शहर के इंदिरा नगर स्थित दूरदर्शन केंद्र का निदेशक अभियांत्रिकी विजय बहादुर पटेल ने निरीक्षण किया। यहां पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक की। कहा कि हर महीने प्रत्येक कर्मचारी की आंकलन रिपोर्ट विभाग द्वारा मांगी जा रही है, इसलिए सभी लोग ईमानदारी से अपना काम करें। कहा कि प्रसारण के जो मानक हैं, उसके आधार पर ही प्रसारण करें, अन्यथा सेवानिवृत्त होने के लिए तैयार रहें।

कर्मचारियों को ईमानदारी से काम की नसीहत  

साथ ही बताया कि अनुरक्षण केंद्र, झांसी का दफ्तर भी बांदा ही शिफ्ट हो रहा है। इसलिए अब यहां स्टाफ बढ़ जाएगा। कहा कि प्राइवेट एफएम चैनल भी आ रहे हैं। उन्होंने दूरदर्शन कालोनी में रहने वाले स्टाफ और उनके परिवार की समस्याएं भी सुनीं। बताया जाता है कि निदेशक अभियांत्रिकी द्वारा दूरदर्शन केंद्र कर्वी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ आरके वर्मा डीडीओ डीएमसी झांसी, अजय शंकर त्रिपाठी सहायक अभियंता (बांदा), सजल कुमार रेंडर प्रभारी दूरदर्शन केंद्र, प्रशांत चौरसिया मौजूद रहे। इसके अलावा रामराज, दिलीप कुमार, बिनीत कुमार, मौजीलाल, अनिल कुमार, बाबूलाल आदि भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौत, नैमिषारण्य में विसर्जन से लौटते वक्त..