Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा मेडिकल कालेज में डा सुमनलता शर्मा ने संभाला कार्यभार

dr. sumanlata sharma Banda medical collage
डा. सुमनलता शर्मा।

समरनीति न्यूज, बांदाः कानपुर मेडिकल कालेज में तैनात रहीं प्रोफेसर डा सुमनलता शर्मा ने बांदा मेडिकल कालेज में हेड आफ डिपार्टमेंट पैथालजी के पद पर कार्यभार संभाल लिया है। उनके आने से अब मेडिकल कालेज में सामान्य जांचों के लिए मरीजों को पहले से कहीं बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। मेडिकल कालेज में ही मरीजों को वे सुविधाएं आसानी से मिल सकेंग, जिसके लिए उनको परेशान होना पड़ता था। बातचीत के दौरान प्रोफेसर डा सुमनलता शर्मा ने बताया है कि उनकी पूरी कोशिश रहेगी कि मरीजों को उनके स्तर से इलाज का फायदा मिले और किसी तरह की कोई दिक्कत न हो। 

कैंसर लैब शुरू कराना होगा प्राथमिकता

उन्होंने बताया कि कुछ और अच्छे शुरुआत पैथालजी डिपार्टमेंट में होने जा रहे हैं, इसका फायदा मरीजों को जल्द ही मिलने लगेगा। डा सुमनलता ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि बांदा मेडिकल कालेज में कैंसर लैब को डेवलप कराया जाए। ताकि मरीजों को गंभीर चेकअप के लिए बाहर न जाना पड़े। कहा कि वह पूरी कोशिश करेंगी कि मरीजों की पूरी सेवा की जाए। बताते चलें कि पहले इस पद पर डा महेंद्र सिंह का तबादला हुआ था, लेकिन उन्होंने स्टे लेकर अपना तबादला रुकवा लिया था। हालांकि, कुछ दिन बाद उनका स्टे खत्म होने के बावजूद शासन ने उनको रोक दिया था। अब प्रोफेसर डा सुमनलता को यहां भेजा गया है।  

ये भी पढ़ेंः सैफई मेडिकल कालेज रैगिंग मामलाः दोषी सीनियर्स पर बड़ी कार्रवाई, मुख्यमंत्री योगी ने कुलपति को तलब किया

ये भी पढ़ेंः बांदा में राजकीय मेडिकल कालेज में हुआ इंटरनेशनल कांफ्रेंस एंड पोइट्रीफेस्ट का आयोजन, वक्ताओं ने रखे विचार