Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के बदौसा से खैराडा तक धूल उड़ाती 110 की स्पीड से दौड़ी इलेक्ट्रिक ट्रेन..

समरनीति न्यूज, बांदाः शुक्रवार दोपहर बांदा के बदौसा रेलवे स्टेशन से लेकर खैराडा स्टेशन के बीच इलेक्ट्रानिक ट्रेन ट्रायल लिया गया। इसके लिए दोपहर करीब 12 बजे के आसपास रेल संरक्षा आयुक्त एके राय तथा एडीआरएम भुवनेश सिंह तता वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अतुल यादव यहां पहुंचे। अधिकारियों ने डीजल इंजन की 6 डिब्बों वाली स्पेशल निरीक्षण यान ट्रेन से दौरा किया। दोपहर 2 बजे के बाद इलेक्ट्रिक पावर द्वारा बदौसा से खैराडा तक 110 की स्पीड से ट्रायल लिया। निरीक्षण के दौरान बांदा स्टेशन पर प्रबंधक बीपी वर्मा समेत टीआई कमलेश वर्मा, पीके सिंह, सगीर सिद्दीकी, आरपीएफ इंस्पेक्टर यूके कौशिक आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में बड़ा रेल हादसा टला, दिल्ली रेलवे रूट पर चटकी प्लेट वाली ट्रैक से गुजरीं ट्रेनें