Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक उलट-फेर, फडणवीस फिर बने मुख्यमंत्री

fadanweesh became again maharastra cm

समरनीति न्यूज, डेस्कः आज शनिवार सुबह महाराष्ट्र में राजनीति का अबतक बड़ा उलट-फेर देखने को मिला है। आज सुबह-सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली है। इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ भी दिला दी है। वहीं इस दौरान एनसीपी के अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस मौके पर सीएम फडणवीस ने कहा है कि महाराष्ट्र की जनता ने हमें साफतौर पर जनादेश दिया था, लेकिन शिवसेना ने उस जनादेश को नकारते हुए दूसरी जगह पर समझौते का प्रयास किया।

fadanweesh became again maharastra cmअजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

कहा कि महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने के फैसले के लिए अजित पवार को धन्यवाद देते हैं। उधर, अजित पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र में चुनावों के नतीजे आने से लेकर अबतक कोई भी राजनीतिक दल सरकार सरकार बनाने में सक्षम नहीं था। वहीं महाराष्ट्र में किसान मुद्दों सहित कई समस्याओं से जूझ रहा है। ऐसे में स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने पर बधाई दी है। बताते चलें कि इससे पहले महाराष्ट्र में शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस अबतक मुख्यमंत्री के नाम पर कोई अंतिम फैसला नहीं ले पाए थे। तीनों पार्टियां सरकार बनाने को लेकर बैठकें ही करते रह गए।

ये भी पढ़ेंः राज्यसभा में बहुमत के लिए बीजेपी को करना होगा नवंबर 2020 तक इंतजार

ये भी पढ़ेंः बदसलूकी पर नपे अमेठी के डीएम प्रशांत शर्मा, अब अरुण कुमार नए जिलाधिकारी