Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

फतेहपुर में छात्रा को ट्रक ने कुचला, गुस्साई भीड़ ने लगाई आग

fatehpur truck burn accident girl student death

समरनीति न्यूज, फतेहपुरः शहर कोतवाली क्षेत्र में अंदौली पुलिया के समीप गिट्टी लादकर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। बाद में ट्रक को आग लगा दी। बताया जाता है कि छात्रा का नाम शीलू पाल (15) पुत्र वासुदेव पाल था। वह गाजीपुर थाने के मलाका गांव की रहने वाली थी और शहर के एक कालेज में 10वीं की छात्रा थी। यह हादसा आज सुबह सवा 8 बजे हुआ।

fatehpur truck burn accident girl student death

डेढ़ घंटे बाद खुला जाम

घटना की जानकारी पर एएसपी पूजा यादव, सीओ सिटी कपिलदेव मिश्र और शहर कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में दमकल बुलाकर आग पर काबू किया गया। पुलिस अधिकारियों के आश्वासन पर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर था कि प्रशासन करोड़ों की लागत से बने बाईपास को नहीं चालू कर रहा है और शहर के भीतर से भारी वाहन गुजर रहे हैं। यही हादसों की वजह है। इस घटना ने शहर में भारी वाहनो के प्रवेश पर रोक के पुलिसिया दावे की पोल भी खोलकर रख दी है।

ये भी पढ़ेंः यूपीः बीच सड़क पर महिला ने किया पति का कत्ल, शव के पास आराम से खड़ी मिली