Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

बीजेपी का कट्टर-उग्र चेहरा रहे कल्याण सिंह की आज से सक्रिय राजनीति में फिर वापसी

समरनीति न्यूज, डेस्कः बीजेपी के कट्टर और उग्र चेहरा रहे राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह आज फिर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अभी हाल ही में राज्यपाल की जिम्मेदारी से मुक्त होने के बाद राम नाईक ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, लेकिन 87 साल के कल्याण सिंह का दोबारा सक्रिय राजनीति में आना, राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा करने वाला है। कल्याण सिंह हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनके बयान आज भी लोगों के जहन में हैं।

लखनऊ पार्टी कार्यालय में लेंगे शपथ   

जैसे वह कहा करते थे कि ‘राम मंदिर के लिए एक क्या, बल्कि सैकड़ों सत्ता को ठोकर मार सकता हूं, एक दिन क्या सात जन्मों की सजा भुगत सकता हूं।’ बाबरी विध्वंस में सत्ता की बली देने वाले  लोधी बिरादरी के कल्याण की दोबारा सक्रिय राजनीति में वापसी के दूरगामी संकेतों को समझा जा सकता है। वहीं भाजपाई भी कल्याण की वापसी से गदगद हैं और उनके स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। कल्याण आज 9 सितंबर को 11 बजे राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। वहां भाजपा के कई मंत्री, नेता उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे। वहां पार्टी मुख्यालय में वह बीजेपी की सदस्यता की शपथ लेंगे।

ये भी पढ़ेंः टिकटों को लेकर बीजेपी में भी दबी जुबान उठ रहे सवाल, कल्याण सिंह ने कही यह बात..