Tuesday, March 19सही समय पर सच्ची खबर...

भारत की महिला वेटलिफ्टिंग चैंपियन यास्मीन चौहान को जानिए

Get to know India's famous female weightlifter Yasmin Chauhan

समरनीति न्यूज, डेस्कः देश में महिला चैंपियन की कोई कमी नहीं है। फिर चाहे क्रिकेट का क्षेत्र हो या फिर पुरुषों के वर्चस्व वाले बाक्सिंग और बाॅडीबिल्डिंग का। बाॅडीबिल्डिंग की ऐसी ही एक महिला चैंपियन के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका नाम है यास्मीन चौहान।

Get to know India's famous female weightlifter Yasmin Chauhan

यूपी की रहने वाली हैं यास्मीन चौहान

यूपी की रहने वाली यास्मीन बाडी बिल्डिंग की चैंपियन हैं और अबतक कई खिताब जीत चुकी हैं। आम लड़कियों अलग दिखने वाली यास्मीन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

ये भी पढ़ेंः Fitness और Beauty में बालीबुड Actress को पीछे छोड़ती यह Punjabi बाला Khushi Gadhvi

यास्मीन ने 2003 में एक एरोबिक स्टूडियो खोलने के बाद 2007 में एक जिम भी शुरू किया। जहां आज वह हर महीने सैकड़ों लड़कियों के साथ-साथ लड़कों को भी बाॅडीबिल्डिंग के गुर सिखाती हैं।

Get to know India's famous female weightlifter Yasmin Chauhan

कहा जाए तो वह पुल टाइम इंस्ट्रक्टर की भूमिका निभा रही हैं। एक समय ऐसा था जब लोग यास्मीन को बदसूरत ही नहीं, बल्कि ट्रांसजेंडर वाला मर्द बोलते थे।

Get to know India's famous female weightlifter Yasmin Chauhan

इसके बावजूद भी यास्मीन ने हिम्मत नहीं हारी और आज वेटलिफ्टिंग में अपनी अलग पहचान बनाते हुए कई रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं।

Get to know India's famous female weightlifter Yasmin Chauhan

बाइक राइडिंग का है बेहद शौक

जहां तक शौक की बात है तो यास्मीन के शौक भी मर्दों की तरह हैं, हालांकि आज कई मर्दों के वेटलिफ्टिंग के रिकार्ड तोड़ भी चुकी हैं। उनको बाइक राइडिंग काफी पसंद है।

This TV actor is dating his mother onscreen actor Harshad and aparna kumar

वहीं उन्होंने इंडियन बाडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन की ओर से आयोजित मिस इंडिया-2016 का खिताब भी खुद के नाम कर लिया है। 37 साल की यास्मीन ने जिंदगी में सफलता का मुकाम यूं ही हांसिल नहीं किया है, बल्कि उन्होंने कई अप-एंड-डाउन देखे हैं।

Get to know India's famous female weightlifter Yasmin Chauhan

बचपन में उनको एक बीमारी हुई, जिसके चलते उनका वेट काफी बढ़ गया था। वह 95 केजी तक पहुंच गईं। लोग उनको चिढ़ाने लगे, आखिरकर उन्होंने वजट कम करने ठानी। इसी दौरान उनका रुझान वेडलिफ्टिंग की ओर चला गया। फिर देखते ही देखत वह सफलता की सीढ़ियां चढ़ती गईं।

ये भी पढ़ेंः ‘भाभी जी घर पर हैं’.. गौरी मेम (Saumya Tandon) की ये फोटो आपको भी बना देंगी दीवाना