Wednesday, April 17सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में ट्रेन से उतरा एक यात्री, एक्शन में जीआरपी

GRP gets medical checkup after a passenger landed in Mahakaushal Express in Banda
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः 21 दिन के लाकडाउन के बीच निजामुद्दीन से चलकर जबलपुर अपने निर्धारित स्टेशन लौट रही ट्रेन बांदा स्टेशन से गुजरी। यहां रुकी भी। इसी दौरान ट्रेन से एक यात्री नीचे उतरा। उसे देखते ही स्टेशन स्टाफ में हड़कंप मच गया। स्टेशन के स्टाफ के साथ ही जीआरपी बांदा के जवान भी सक्रिय हो गए। सोमेश जायसवाल नाम के इस यात्री को जीआरपी ने पूछताछ के लिए रोक लिया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका मेडिकल चेकअप हुआ।

जीआरपी ने कराया मेडिकल चेकअप

बांदा जीआरपी प्रभारी रामबरन सिंह ने बताया कि महाकौशल एक्सप्रेस से एक यात्री गुरुवार रात को उतरे थे। उन्हें रोककर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम सोमेश जायसवाल पुत्र सूरजन प्रसाद बताया। वह मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह कोच वेंडर हैं और इस ट्रेन में मथुरा स्टेशन से सवार हुए थे। इसके बाद घर लौटने के लिए जा रहे थे। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि यात्री एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। वहां उनकी जांच कराई गई। सबकुछ ठीक मिलने पर उन्हें घर जाने दिया गया।

ये भी पढ़ेंः बांदा के दरोगा की औरैया में हादसे में मौत, पार्थिव शरीर लाया गया

ये भी पढ़ेंः बांदा से बड़ी खबरः हादसे में 3 दोस्तों की मौत, दो थे छात्र