Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बुंदेलखंडः हमीरपुर उप चुनाव में 48.10 प्रतिशत मतदान, पिछली बार से इतना कम..

Hamirpur by election voting

समरनीति न्यूज, बांदा/हमीरपुरः बुंदेलखंड की हमीरपुर सीट पर सोमवार को हुए उप चुनाव में वोटरों के जोश पर बरसात का असर भारी दिखाई पड़ा। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान में शाम तक कुल 48.10 प्रतिशत मतदान हुआ। अब लोगों को 27 सितंबर को आने वाले नतीजों का बेसबरी से इंतजार है। हालांकि बरसात और ईवीएम की खराबी ने जरूर मतदान की रफ्तार को प्रभावित किया। शायद यह भी वजह रही कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार 12 प्रतिशत कम मतदान हुआ।

बरसात और बाढ़ का दिखाई दिया असर

बताया जाता है कि मतदान के शुरुआती दो घंटे में 9 बजे तक करीब 5.60 प्रतिशत वोट पड़े। इसके बाद 11 बजे तक 13.63 प्रतिशत वोट पड़े। फिर दो घंटे बाद यानि 1 बजे मतदान का प्रतिशत 22.9 प्रतिशत था। दोपहर 3 बजे सभी बूथों पर कुल 32.95 प्रतिशत मतदान हो चुका था। शाम बजे मतदान का प्रतिशत 42.05 प्रतिशत था। बाद में जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कुल 48.18 फीसद मतदान हुआ।

पिछली बार हुआ था 63.69 प्रतिशत वोटिंग

आज हुआ मतदान पिछली बार की अपेक्षा कम था। पिछली बार यहां 63.69 प्रतिशत वोट पड़े थे। शुरुआत दौर में 14 बूथों पर ईवीएम खराबी के चलते वोटिंग प्रभावित हुई। अलग बूथों पर छह कंट्रोल यूनिट, 8 वीवी पैड बदलने की बात सामने आई। बताते चलें कि आज हुए मतदान में कुल 4,01,697 मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का उपयोग किया।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड में बाढ़ जैसे हालातः कहीं सड़कों पर तो कहीं गांव-मुहल्लों में घुसा पानी