Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में महिला डिग्री कालेज में छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Health Camp at Government Women Degree College in Banda
छात्रा का नेत्र परीक्षण करते चिकित्सक।

समरनीति न्यूज, बांदा। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के तहत चतुर्थ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्या डा दीपाली गुप्ता ने किया। कार्यशाला एवं यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के समस्त निर्धारित कार्यक्रम नोडल अफसर डा सबीहा रहमानी, डा अंकिता तिवारी और ज्योति मिश्रा की देख-रेख में हो रहे हैं।

Health Camp at Government Women Degree College in Banda

छात्राओं को हेल्थ संबंधित जानकारियां भी दीं

डा अंकिता तिवारी ने संतुलित भोजन के साथ-साथ उन्होंने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। ज्योति मिश्रा द्वारा नशीले पदार्थ से हानि पर प्रकाश डाला गया। चिकित्सक डा राहुल तिवारी ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। साथ ही मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दीं।

Health Camp at Government Women Degree College in Banda

विशिष्ट वक्ता डा जितेंद्र कुमार शर्मा ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की। सबीहा रहमानी ने सहज ढंग से अपनी बात कहना विषय पर जानकारी दी। कार्यशाला शुभारंभ के बाद छात्राओं का प्री-टेस्ट लिया गया। सिफ्सा द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की आडियो विजुअल सामग्री का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर कालेज की छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। साथ ही कालेज का स्टाफ भी रहा।

ये भी पढ़ेंः बांदा में हादसा, शादी के 7 दिन बाद जीजा-साले की मौत, कोहराम मचा

ये भी पढ़ेंः बांदाः बेटी बनना चाहती थी डाक्टर और माता-पिता शादी, गले लगाई मौत