Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

लेबनाम की राजधानी बेरूत में एटम बम जैसा धमाका, 70 मरे, 4 हजार से ज्यादा घायल

Horrific explosion in Beirut, capital of Lebnam, 70 dead, more than 4 thousand injured

समरनीति न्यूज, डेस्कः लेबनान की राजधानी बेरूत में दोपहर हुए एक भीषण बम धमाके में कम से कम 70 लोगों के मरने की खबर है। वहीं 4 हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे शहर की बिल्डिंग्स जमींदोज हो गईं। वहीं लोगों के चीथड़े उड़ गए। धमाका इतना तेज था कि लोग समझ ही नहीं पाए क्या हुआ है। पहले लोगों को लगा कि भूकंप आया है। बाद में पता चला कि यह धमाका हुआ है।

बिल्डिंगों के शीशे टूटे, सड़कें भी चटकीं

शव इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। धूल का इतना भयानक गुबार उठा कि सबकुछ धुंध में ढक सा गया।

Horrific explosion in Beirut, capital of Lebnam, 70 dead, more than 4 thousand injured

चीख-पुकार के बीच हाहाकार मच गया। धमाका कितना जबरदस्त था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दूर तक बिल्डिंगों के शीशे टूट गए। सड़कें चटक गईं। यह धमाका लेबनान में मंगलवार दोपहर को हुआ। हालांकि, मृतकों की संख्या प्रारंभिक रूप से 70 बताई जा रही है। यह और बढ़ सकती है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

Horrific explosion in Beirut, capital of Lebnam, 70 dead, more than 4 thousand injured

हजारों की संख्या में लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। धमाका इतना तेज था कि लोग यही समझे कि भूकंप आ गया है। हालांकि, जब लोगों को मालूम हुआ कि यह धमाका है तो रोते-बिलखते अपनों की तलाश में उधर दौड़ पड़े। कुछ लोग धमाके के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। बताया जाता है कि इस बम धमाके में भारतीय दूतावास के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।

ये भी पढ़ेंः श्रीलंका में सिलसिलेवार हुए आठ बम धमाकों में 158 की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल