Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिलाध्यक्ष बने कामता

Kamata becomes District President of UP Secondary Teaching Association

समरनीति न्यूज, बांदाः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार को शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज में हुआ। यह निर्वाचन चुनाव अधिकारी राजकुमार श्रीवास्तव (प्रदेशीय कोषाध्यक्ष) तथा चुनाव पर्यवेक्षक रामशरन पांडे (प्रदेशीय उपाध्यक्ष) की देखरेख में हुआ। जिला निर्वाचन आम सहमति से साधारण सभा के सदस्यों द्वारा संपन्न कराया गया। सभी पदों पर एक-एक नामांकन प्राप्त होने की स्थिति में सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन हो गया। इस दौरान कामता प्रसाद सिंह को जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सभी ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का संकल्प लिया। कहा कि वे पूरी कर्मठता के साथ अपने कर्तव्यों व संगठन के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

आदर्श बजरंग इंटर कालेज में हुआ निर्वाचन कार्यक्रम

प्रदेशीय महामंत्री अजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आगामी 21 जनवरी को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में होने वाले धरना-प्रदर्शन में उपस्थित रहने की अपील की गई। कार्यक्रम को चुनाव अधिकारी, पर्यवेक्षक के साथ-साथ प्रदेश प्रचार मंत्री विनोद कुमार व जिला संरक्षक ओमप्रकाश गुप्त, केशपाल, मइयादीन व मंगल सिंह आदि ने संबोधित किया। निर्वाचन में नवलकिशोर गुप्त को जिला मंत्री, कोषाध्यक्ष पद पर राजकरन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

ये भी पढ़ेंः बेटियों की बहादुरी के स्वर्णिम बुंदेली इतिहास को दोहरातीं बांदा की प्रीति..

उपाध्यक्ष पद पर राममिलन यादव, राजेंद्र कुमार सिंह, ममता अवस्थी, मनोज कुमार अग्रवाल, अश्वनी कुमार तथा उप मंत्री पद पर राकेश विश्वकर्मा, भारतेंद्र द्विवेदी, शैलेंद्र सिंह, राघवेंद्र कुमार, प्रमोद बाबू, रामफल कुशवाहा, संगठन मंत्री शिवओम गर्ग, घनश्याम पाल, प्रचार मंत्री निसार खां, विजय बहादुर, शिवप्रसाद धुरिया, जितेंद्र कुमार को निर्वाचित किया गया। वहीं संयुक्त मंत्री पद पर अमित कुमार, रीतेश कुमार एवं आय व्यय निरीक्षक पद पर नंद किशोर त्रिपाठी को निर्विरोध पदाधिकारी घोषित किया गया।

ये भी पढ़ेंः शिक्षकों को तबादले पर सरकार की बड़ी राहत, पुरुष 3 व महिलाएं 1 साल में करा सकेंगी स्थानांतरण