Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ-कानपुर-चित्रकूट समेत यूपी में 11 सीटों पर मतदान जारी, शुरुआती दो घंटे में ऐसी तस्वीर

kanpur govind nagar seat vidhan sabha by election

समरनीति न्यूज, लखनऊ/कानपुर/बांदाः यूपी की 11 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव जारी है। पहले दो घंटे में मतदान के दौरान कुल 8.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इस दौरान लखनऊ की लखनऊ कैंट में सिर्फ 3.70 और कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट पर 5.50 प्रतिशत मतदान हुआ है। चित्रकूट के मानिकपुर में भी मतदाताओं की रफ्तार थोड़ी सुस्त दिखाई दे रही है। वहां 7.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

वहीं कुल 11 सीटों पर मदतान का प्रतिशत देखें तो पहले दो घंटे के भीतर सहारनपुर के गंगोह में 11 प्रतिशत, रामपुर सदर सीट पर 6 प्रतिशत, अलीगढ़ के इगलास में 9 प्रतिशत, प्रतापगढ़ सदर में 11 प्रतिशत, बहराइच के बलहा में 11 प्रतिशत तथा मऊ की घोसी विधानसभा क्षेत्र 9 प्रतिशत, बाराबंकी के जैदपुर में 9 प्रतिशत, अंबेडकरनगर के जलालपुर में 11 प्रतिशत वोटिंग हुई है। कुछ जगहों पर ईवीएस खराबी की सचना आ रही हैं लेकिन इनको दुरुस्त किया जा रहा है।

कुछ जगहों पर ईवीएम खराबी की सूचना

कानपुर में करीब आधा दर्जन बूथों पर ईवीएम में खराबी की सूचना है। यहां कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं। बूथ नंबर 205 महात्मा गांधी इंटर कालेज, विजय नगर में ईवीएम में समस्या के चलते तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। चित्रकूट के मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। राजकीय बालिका इंटर कालेज के भाग छह में प्रिंस केशरवानी ने वहां पहुंचकर पहला वोट डाला। वहीं भाग संख्या पांच में राजरानी नामक महिला मतदाता ने पहला वोट डाला।

ये भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांडः लखनऊ के होटल में मिला हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े

बताते चलें कि इस उपचुनाव में कुल 109 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इनके भाग्य का फैसला 41,08,328 मतदाता अपना वोट देकर करेंगे। इन मतदाताओं में करीब 22,13,466 पुरुष वोटर हैं, जब कि 18,94,724 महिला वोटर भी हैं। इसके अलावा 138 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं। कुल 4529 पोलिंग बूथ और 2307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 429 क्रिटिकल बूथों पर वेबकास्टिंग कराने की व्यवस्था है। 5435 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलट यूनिट और 5888 वीवीपैट पर चुनाव हो रहा है। चप्पे-चप्पे पर पैरामिलेट्री फोर्स तैनात की गई है।

ये भी पढ़ेंः लखनऊ-कानपुर-मानिकपुर समेत 11 सीटों पर उप चुनाव सोमवार को, पोलिंग पार्टियां रवाना