Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कुमार विश्वास ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर राजनीतिक दलों की चुप्पी पर उठाया सवाल

Kumar Vishwas tightens political parties on Kamlesh murder case

समरनीति न्यूज, डेस्कः कुमार विश्वास ने कमलेश तिवारी हत्याकांड पर राजनीतिक दलों की चुप्पी सवाल उठाते हुए जमकर लताड़ा है। अपने अंदाज कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए इस मामले में चुप्पी साधे बैठे राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है कि दूसरे मजहब पर दिए उनका बयान कानूनी दायरे में अपराध था, उसकी उनको सजा भी मिली और वह सजा काट रहे थे लेकिन जिस जाहिल तालिबानी सोच ने दिनदहाड़े #KamleshTiwariMurder किया है उससे नजर चुराकर निकलने वाले यह नहीं जानते हैं कि ऐसी कट्टरताओं पर राजनैतिक फायदे के लिए चुप्पी साधना पूरे देश को भारी पड़ता है।

हत्याकांड को बताया तालिबानी सोच

बताते चलें कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद अबतक किसी राजनीतिक दल की ओर से कोई निंदा का बयान नहीं आया है। न ही किसी राजनीतिक दल के नेता ने अबतक कमलेश तिवारी हत्याकांड को लेकर पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। हिंदू सभा के नेता कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ के खुर्शीदाबाद इलाके में उनके कार्यालय में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनको गोली मारने के बाद गले पर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार किए थे।

ये भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांडः बिजनौर के 2 मौलानाओं समेत 5 गिरफ्तार, 3 सूरत के..