Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

चित्रकूट में कोतवाली के पास लाखों की नगदी-जेवर चोरी

Lakhs of cash and jewelery stolen in the house of a retired soldier behind Kotwali in Chitrakoot

समरनीति न्यूज, बांदा/चित्रकूटः कर्वी कोतवाली के ठीक पीछे एक सेवानिवृत फौज के घर से चोरों ने लाखों की चोरी की घटना कर डाली। रविवार रात हुई इस घटना ने पुलिस गश्त की पोल खोलकर रख दी। चोरी वाला घर बीते करीब सप्ताहभर से सूना था और परिवार के लोग पैतृक गाव गए हुए थे। बताया जाता है कि मूलरूप से पहरा तरावं निवासी बलवीर सिंह फौज में नौकरी से सेवानिवृत्त हुए थे। कर्वी कोतवाली के पीछे जगदीशगंज में मकान बनाकर पत्नी रुकमिनी, बेटी पिंकी के साथ रहते हैं।

घर के लोग गए थे बाहर

14 नवंबर को बलवीर परिवार के साथ अपने गांव पहरा चले गए थे। सोमवार को पड़ोसियों ने छत का जाल टूटा हुआ देखा तो गृहस्वामी को जानकारी दी। घर पहुंचे बलवीर के होश उड़ गए। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियां खुली पड़ी थीं। निरीक्षण करने पहुंचे कोतवाल एके सिंह का कहना है कि 60 हजार नकदी समेत लगभग 7 लाख का माल चोरी होने की तहरीर मिली है। पुलिस घटना के खुलासे का प्रयास कर रही है। उधर, गृहस्वामी बलवीर का कहना है कि बेटी की शादी के लिए जो जेवर बनवाए थे वह चोर ले गए हैं।

ये भी पढ़ेंः बांदा में लघु सिंचाई के दो अभियंताओं, बाबू समेत कई पर मुकदमा

ये भी पढ़ेंः चित्रकूट में पत्नी की हत्या कर ट्रेन के आगे कूदा दुकानदार