Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउन में गोलमालः हैंडपंप से निकल रही थी शराब, पुलिस ने खोला राज

wine in handpump in jhansi

समरनीति न्यूज, झांसीः लाॅक डाउन के बीच एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है। एक ऐसा हैंडपंप मिला है जिसका हत्था चलाते ही पानी की जगह शराब निकलने लगती थी। जंगल में लगे इस हैंडपंप ने सबको खूब चौंकाया। सूचना पर पुलिस भी जांच को पहुंची। काफी खोजबीन के बाद हकीकत का खुलासा हुआ। दरअसल, हैंडपंप को जमीन में गाढ़े गए ड्रमों से जोड़ा गया था जिसमें शराब भरी थी। ये काम इतनी चालाकी से किया गया था कि किसी को जरा भी शक नहीं हो रहा था कि हैंडपंप को शराब तस्करी के लिए लगाया गया है।

शराब माफियाओं ने अपनाया हथकंडा

पुलिस ने शुक्रवार को जमीन से हैंडपंप उखाड़ा तो सारा गोलमाल सामने आ गया। दरअसल, यह हैंडपंप डहरौली गांव में एक डेरे पर लगा था। मौके से पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया, जो शराब माफियाओं की साथी बताई जा रही हैं। महिलाओं ने पुलिस को बताया है कि ये तरीका शराब बेचने के लिए अपनाया गया था। इस हैंडपंप से शराब की पैकिंग करके दूसरी जगह भेजी जा रही थी। मामले में थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि जेसीबी से खुदाई कराकर शराब से भरे ड्रमों को निकाला गया। ड्रमों को जब्त करने के बाद अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः अजीबो-गरीबः डाक्टरों ने महिला के पेट से निकाले डेढ़ किलो आभूषण-सिक्के और अन्य सामान

ये भी पढ़ेंः अजीबो-गरीबः सीआरपीएफ जवान ने एक मंडप पर दो महिलाओं के साथ लिए सात फेरे, ऐसी है वजह..