Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

लाॅकडाउनः लखनऊ-कानपुर रेड, बांदा-सीतापुर आरेंज जोन में, पढ़िए लिस्ट

Lockdown: Lucknow-Kanpur Red to Banda-Sitapur Orange Zone read  complete listसमरनीति न्यूज, लखनऊः देश में कोरोना संकट को लेकर सतर्क केंद्र और यूपी की सरकारें लगातार स्थिति पर नजर रहीं हैं। इतना ही नहीं समय-समय पर जरूरी नियमों में बदलाव भी कर रही हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने रेड जोन से लेकर ग्रीन जोन तक जिलों के मानक बदले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदन की ओर से इस संबंध में एक पत्र जारी किया गया है। नए मानक के अनुसार अब 28 दिन की बजाय 21 दिन तक कोरोना वायरस संक्रमित नया केस नहीं मिलने पर रेड जोन से उस इलाके को ग्रीन जोन कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। वहीं लाॅकडाउन-3 लागू हो गया है।

ये बदले हैैं जोन के मानक

इसी तरह 14 दिन तक कोरोना वायरस का नया केस न मिलने पर संबंधित जिले को रेड से आरेंज जोन घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 14 दिनों तक भी केस नहीं मिलता है तो फिर इसे ग्रीन जोन घोषित कर दिया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जारी इस लिस्ट को देखें तो इसमें यूपी के लिए 19 जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है। वहीं यूपी में ऑरेंज जोन में 35 जिले और 20 जिले ग्रीन जोन में रखे गए हैं।

ये हैं यूपी के रेड जोन जिले

लखनऊ, कानपुर नगर, आगरा, सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ, रायबरेली, वाराणसी, बिजनौर, अमरोहा, संत कबीर नगर, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मथुरा, बरेली।

ये हैं यूपी के आरेंज जोन जिले

बांदा, सीतापुर, सुल्तानपुर, गाजियाबाद, हापुड़, बदायूं, बागपत, बस्ती ,शामली, औरैया, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, जौनपुर, एटा, कासगंज, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई, कौशांबी।

ये हैं यूपी के ग्रीन जोन जिले

बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महाराजगंज, शाहजहांपुर, अंबेडकर नगर ,बलिया ,चंदौली ,चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद ,फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर, सोनभद्र, अमेठी।

ये भी पढ़ेंः Bollywood की इस Bold Actress के खतरनाक योगासन कर देंगे हैरान..

ये भी पढ़ेंः झांसी में पहला कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप, शहर का यह इलाका सील..