Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

झांसी में पहला कोरोना पाॅजिटिव मिलने से हड़कंप, शहर का यह इलाका सील..

First corona positive case found in Jhansi

समरनीति न्यूज, बांदा/झांसीः बुंदेलखंड के झांसी में आज सोमवार को पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आया है। इससे जिले में हड़कंप मच गया है। रविवार को जांच को भेजे गए 114 लोगों के सैंपुल में एक के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताते हैं कि यह व्यक्ति कुछ दिन पहले इंदौर से लौटा था। मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने उक्त व्यक्ति के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया है।

प्रशासन ने सील किया इलाका, हाॅटस्पाॅट घोषित

इस मामले में झांसी जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। जिलाधिकारी ने कहा है कि 59 साल का यह शख्स हाल ही में इंदौर से लौटा है। वह ओरछा गेट इलाके का रहने वाला है। जिलाधिकारी ने बताया है कि इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह सील किया गया है। साथ ही इस संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को भी जांच के लिए चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल संक्रमित व्यक्ति को बीएमसी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हालांकि, उसकी स्थिति अभी सामान्य है।

ये भी पढ़ेंः यूपीः लखनऊ से सीतापुर-बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी में बदलता रहेगा मौसम, बारिश-आंधी..

ये भी पढ़ेंः लखनऊः ADM का बेटा लूट में गिरफ्तार, KGMU के डाक्टर को गोली मारकर लूटी थी कार-मोबाइल