Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा के शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा का कानपुर में अंतिम संस्कार, बेटी वैष्णवी ने दी मुखाग्नि

समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर के चौबेपुर के बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर के हमले में शहीद बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा का आज शनिवार सुबह कानपुर में अंतिम संस्कार कर दिया। बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र के सहेवा गांव के मूल निवासी सीओ देवेंद्र मिश्रा को उनकी बेटी वैष्णवी ने मुखाग्नि दी।

Martyr CO Devendra Mishra's daughter lit fire in Kanpur

कानपुर के भैरवघाट में अंतिम संस्कार

उनका अंतिम संस्कार कानपुर भैरव घाट पर किया गया। इस दौरान सभी की आंखें नम रहीं। वहा मौजूद पुलिस कर्मियों भी गमगीन नजर आए।

Martyr CO Devendra Mishra's daughter lit fire in Kanpur
इस मौके पर आईजी मोहित अग्रवाल तथा एसएसपी समेत पुलिस बल भी मौजूद रहा। सभी अधिकारियों ने शहीद सीओ को अंतिम यात्रा में श्रद्धांजलि दी। परिवार के सभी लोग मौजूद रहे। बांदा से भी रिश्तेदार और परिचित लोग पहुंचे।

Martyr CO Devendra Mishra's daughter lit fire in Kanpur

बताते चलें कि गुरुवार की रात बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा फोर्स के साथ बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को गिरफ्तार करने गए थे। वहां पुलिस पर विकास और उसके गैंग के लोगों ने पुलिस पार्टी पर घात लगाकर अंधाधुंध गोलीबारी की। इसमें सीओ श्री मिश्रा समेत 3 दरोगा और 4 सिपाही शहीद हो गए थे। इस घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था।

संबंधित खबर भी पढ़ेंः अपडेटः बांदा के बेटे सीओ देवेंद्र मिश्रा कानपुर में बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद 

संबंधित खबर भी पढ़ेंः कानपुर में पुलिस टीम पर हमला, 1 सीओ, 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद