Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में पुलिस टीम पर हमला, 1 सीओ, 3 दरोगा समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद

Police team attacked in Kanpur, 8 policemen including 1 CO, 3 inspectors martyred

समरनीति न्यूज, लखनऊ/कानपुरः यूपी के कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। कानपुर नगर के चौबेपुर क्षेत्र में बिकरु गांव में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इसमें एक सीओ, 3 दरोगा समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए। वहीं थानाध्यक्ष बिठूर समेत 6 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं पुलिस ने कुछ देर बाद हुई दूसरी मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया। वहीं बाकी की तलाश में पुलिस जुटी है।

कुछ देर बाद पुलिस ने मार गिराए दो बदमाश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्तव्यपालन में अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनको शहादत को नमन किया है। साथ ही उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उधर, पुलिस ने कुछ देर बाद हुई मुठभेड़ में दो बदमाशों को मार गिराया। बाकी बदमाशों की तलाश की जा रही है।

Police team attacked in Kanpur, 8 policemen including 1 CO, 3 inspectors martyred

बीती रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई थी पुलिस

बताया जाता है कि बीती रात (2/3 जुलाई) कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के गांव बिकरू गांव में कुछ बदमाश मौजूद थे। ये बदमाश गांव के ही कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर में मौजूद थे। इसकी जानकारी गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची तो वहां बदमाशों पहले से तैयार थे। बदमाशों ने पहले जेसीबी लगाकर पुलिस का रास्ता रोकने की कोशिश की। इसके बाद आगे बढ़ी। पुलिस कुछ समझ पाती, तभी बदमाशों ने छत से अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दिया।

Police team attacked in Kanpur, 8 policemen including 1 CO, 3 inspectors martyred

छत से बदमाशों ने चलाईं गोलियां, 8 पुलिसकर्मी मौके पर शहीद

अचानक हुई गोलीबारी से पुलिस देवेंद्र मिश्रा समेत 3 सब इंस्पेक्टर एवं 4 कांस्टेबल मौके पर शहीद हो गए। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे समेत अन्य अपराधी मौके से भाग निकले। मामले की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में कानपुर से पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीजीपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने बताया है कि पुलिस हत्या के प्रयास के मामले में दबिश देने गई थी।

Police team attacked in Kanpur, 8 policemen including 1 CO, 3 inspectors martyred

इसी दौरान पुलिस पार्टी पर हमला हुआ है। बताया कि इस मुठभेड़ में सीओ के साथ एक एसओ और एक चौकी इंचार्ज एक उप निरीक्षक समेत पांच सिपाही शहीद हुए हैं। बदमाशों की संख्या 7 से 8 के आसपास बताई जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ भी जुट गई है। जिले की सीमाओं को सील करके बदमाशों की तलाश की जा रही है।

मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम

  1. देवेंद्र कुमार मिश्र, सीओ बिल्हौर
  2. महेश यादव, एसओ शिवराजपुर
  3. अनूप कुमार, चौकी इंचार्ज मंधना
  4. नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
  5. सुल्तान सिंह, कांस्टेबल थाना चौबेपुर
  6. राहुल, कांस्टेबल बिठूर
  7. जितेंद्र, कांस्टेबल बिठूर
  8. बबलू, कांस्टेबल बिठूर

मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मियों के नाम

  1. कौशलेंद्र प्रताप सिंह, एसओ बिठूर
  2. अजय सिंह सेंगर, सिपाही बिठूर
  3. एसआई सुधाकर पांडे, चौबेपुर
  4. अजय कश्यप, सिपाही शिवराजपुर
  5. शिव मूरत, सिपाही बिठूर

ये भी पढ़ेंः संभल में दो सिपाहियों की हत्या करके पुलिस वैन से भागे तीन कैदी, इलाके में दहशत

ये भी पढ़ेंः फतेहपुर में यमुना से मिले दरोगा-सिपाही और नाविक के शव