Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

मौसम विभाग अलर्टः यूपी में इन 16 जिलों में तेजी पकड़ेगी बरसात

raining alert

समरनीति न्यूज, लखनऊः मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में दो दिन राजधानी समेत आसपास के 16 जिलों में तेज बारिश होगी। इन जिलों में बरसात और तेजी पकड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी भारी बारिश होगी। इन 16 जिलों में राजधानी लखनऊ के अलावा पड़ोसी जिले सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, बस्ती, अंबेडकरनगर, अयोध्या बहराइच, श्रावस्ती, और सिद्धार्थनगर के साथ ही गोंडा, संतकबीर नगर शामिल हैं।

जल्दी आमद दर्ज कराएगी ठंड

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इन जिलों का प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। बताते चलें कि गुरुवार सुबह से राजधानी लखनऊ के साथ ही वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में भारी बारिश हुई। बुधवार रात को भी फुहार चलती रही। मौसम में भी ठंड का असर होने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 27-28 सितंबर को बारिश और तेजी पकड़ेगी। प्रसिद्ध मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय के अनुसार 29 सितंबर तक बारिश इसी तरह जारी रहेगी। इसके साथ ही माना जा रहा है कि बरसात के चलते ठंड जल्दी आ सकती है।

ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंडः खतरे के निशान से उपर यमुना-बेतवा, दर्जनों गांवों में घुसा पानी