Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में बालू कारोबारी ने खुद को गोली से उड़ाया, पारिवारिक कलह बनी वजह

yoth kill girl and himself Lucknow
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में एक बालू कारोबारी ने पारिवारिक विवाद के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया। बताते हैं कि कारोबारी का अपने बेटों से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने घर से बाहर केनाल पुल पर आकर अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर गांव के लोग भागकर वहां पहुंचे। खून से लतपत गिरे बालू कारोबारी को गंभीर हालत में परिवार के लोग ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान हालात गंभीर होने पर उनको बांदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से भी उनको बाद में कानपुर रेफर कर दिया गया है। कानपुर में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बेटे से हुआ था झगड़ा, गांव के बाहर जाकर मारी गोली

बताया जाता है कि शनिवार दोपहर पारिवारिक कलह में लहुरेहटा के रहने वाले बालू कारोबारी मोहम्मद सलीम (48) ने गांव के बाहर केन केनाल पुल पर खुद को लाइसेंसी राइफल से गोली मार ली। गोली गले पर सटाकर मारी गई। गोली लगते ही वह गिर पड़े। गोली की आवाज पर वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उनको अस्पताल पहुंचाया। नरैनी पुलिस भी सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि जांच में पता चला है कि गोली गर्दन को चीरकर आरपाल निकल गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि पारिवारिक कलह में बेटों से झगड़े के बाद कारोबारी ने यह कदम उठाया है। उनको बांदा लाया गया। बांदा से कानपुर रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी नरैनी गिरेंद्र सिंह ने बताया कि परिजनों ने लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मारने की तहरीर सौंपी है। मामले की जाच की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में चार थानों के प्रभारी बदले, एडीजी के दौरे के अगले ही दिन बदलाव

ये भी पढ़ेंः बांदा में प्यार पर लगा पहरा तो प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले..