Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में परिवर्तन फोरम ने रजिस्ट्री गेट तक चलाया सफाई अभियान

Parivartan Forum launched a cleanliness drive in kachahri

समरनीति न्यूज, कानपुरः आज यहां कानपुर परिवर्तन फोरम द्वारा स्थानीय बार एसोसिएशन के निवेदन पर सफाई अभियान चलाया गया। यह सफाई अभियान शहर में शताब्दी गेट से लेकर रजिस्ट्री गेट तक वृहद स्तर पर हुआ। सफाई अभियान पूर्व महामंत्री एवं परिवर्तन के अनूप कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में चलाया गया। बताते चलें कि बीते लगभग 2 माह से कोविड-19 के चलते कानपुर कचहरी बंद है।

चार ट्रक कूड़ा निकाला गया

ऐसे में परिसर की गलियों और बस्तों की टीनों के ऊपर गंदगी फैल गई थी। ऐसे में वहां बैठना काफी मुश्किल होता। इसी समस्या से निपटने के लिए परिवर्तन फोरम ने आज यहां अभियान चलाया।

ये भी पढ़ेंः कानपुर में झपकी बनकर आई मौत ने मामा को झपटा, भांजा गंभीर 

बताते हैं कि इस दौरान वहां से कुल 4 गाड़ी कूड़ा निकाला गया। इस दौरान परिवर्तन के गगन गुप्ता, देवेंद्र पारिख व महामंत्री कपिलदीप सचान, अतुल त्रिवेदी, अमित विश्वकर्मा, सुबोध आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व महामंत्री अनूप द्विवेदी ने कहा कि परिसर में सफाई कराई गई है, ताकि आने वाले दिनों में पूरी तरह परिसर में स्वच्छता का माहौल बना रहे। उन्होंने कहा कि इस दौरान सफाई कर्मियों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा गया।

ये भी पढ़ेंः यूपी की बड़ी खबर: आगरा में कोरोना से महिला सिपाही की मौत, कानपुर में थीं तैनात