Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

सीतापुर गैस लीक मामले में कानपुर-लखनऊ के व्यापारियों समेत 7 गिरफ्तार

5 of 7 dead from gas leak in Sitapur frome one family belong to kanpur

समरनीति न्यूज, सीतापुरः जिले के बिसवां में दरी फैक्ट्री में गैस लीक होने से 7 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कानपुर और लखनऊ के लोग भी शामिल हैं। पुलिस इन सभी को गिरफ्तार करने जेल भेज रही है। वहीं एक अन्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर बताया जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं। बताते चलें कि जिले के बिसवां के जलालपुर में दरी फैक्ट्री में गैस लीक होने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इनमें पांच लोग एक ही परिवार के थे जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे।

पुलिस तफ्तीश में सामने आए 7 लोगों के नाम

मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी बिसवां बृजेश राय का कहना है कि तफ्तीश में सात नाम सामने आए थे। सातों को बिसवां और जलालपुर नहरपटरी के पास से पकड़ा गया है।

police arrested 7 peoples in sitapur guess leak case-1

पुलिस का कहना है कि लखनऊ और कानपुर में चलने वाली केमिकल फैक्ट्री के वेस्टेज को नष्ट करने के लिए जलालपुर गांव की इस फैक्ट्री को उपयोग किया गया। इस काम को कानपुर के व्यापारी मोहित गुप्ता ने बिसवां के सुकेश गुप्ता को दिलवाया था। टैंकर बिसवां के जलालपुर लाकर वेस्टेज को नाली में बहाया गया। इसी से जहरीली गैस बनी और सात लोग मारे गए।

ये हैं गिरफ्तार हुए आरोपी

  1. मोहित पुत्र श्यमा किशोर गुप्ता, निवासी 113/228, स्वरूपनगर, कानपुर।
  2. सुकेश पुत्र अविनाशचंद्र गुप्ता, निवासी मोहल्ला झज्जर पठानी टोला, बिसवां (सीतापुर)
  3. वेदव्रत भटनागर, निवासी 2/308, विवेक खंड, गोमतीनगर, लखनऊ।
  4. दीपक पुत्र रामेंद्र मिश्रा, निवासी खागा, थाना ओयल, जिला लखीमपुर खीरी
  5. अशोक गुप्ता, निवासी 12/568, सेक्टर-12, इंदिरा नगर, लखनऊ।
  6. डा अजय भटनागर, निवासी D-2, 333 सेक्टर-D, LDA कालोनी, लखनऊ।
  7. सिराजुद्दीन पुत्र मेहंदी हसन निवासी रामपुरकलां, जिला सीतापुर।

संबंधित मुख्य खबर पढ़ेंः अपडेटः सीतापुर में गैस लीक से मरे 7 में 5 एक परिवार के, कानपुर के थे मूल निवासी 

ये भी पढ़ेंः कन्नौज में गंग नहर में गिरी कार 5 की मौत, बच्चा लापता