Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में तैनात हेड कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म और ठगी का मुकदमा, ये है मामला..

Four policemen in charge, one police station and 3 outpost incharge line in Banda, four more replaced
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, फतेहपुर/बांदाः फतेहपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल राज के गनर रहे (हेड कांस्टेबल) के खिलाफ दुष्कर्म और ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ है। बताते हैं कि यह आरोपी हेड कांस्टेबल इस वक्त बांदा जिले में तैनात है। आरोप लगाने वाली महिला फतेहपुर की रहने वाली है और एक समस्या को लेकर तत्कालीनी एसपी के पास गई थी। वहीं गनर से मिली तो उसने मदद को भरोसा दिलाते हुए उसका मोबाइन नंबर ले लिया था। इसके बाद बातचीत शुरू की और बाद में घर आने-जाने लगा। महिला का आरोप है कि हेड कांस्टेबिल ने इस दौरान कई बार उसका यौन शोषण करते हुए दुष्कर्म भी किया। फतेहपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दुष्कर्म के साथ 5 लाख भी ठगने का आरोप

बाद में बेटी की पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया। आरोप है कि नौकरी लगवाने का झांसा देते हुए उसके पांच लाख रुपए ठग लिए। महिला का आरोप है कि उसने जब हेड कांस्टेबल से रुपए वापस मांगे तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। महिला का यह भी कहना है कि उन्होंने तत्कालीन एसपी से शिकायत की थी। एसपी ने सीओ को जांच के आदेश दिए थे। महिला ने कहा कि जांच में लापरवाही और देरी देखते हुए उसे अदालत की शरण लेनी पड़ी। अब अदालत के आदेश पर फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल बालमुकुंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया है कि हेड कांस्टेबल के खिलाफ दुष्कर्म-ठगी का मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ेंः इंसानियत और खाकी कलंकित करने वाले तीन दरोगा निलंबित, भुगतेंगे मुकदमा भी

ये भी पढ़ेंः अगली सीट को लेकर सिपाहियों में बीच सड़क पर जूता-लात, वीडियो वायरल होने से पिटी खाकी की भद्द